पटनाः बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनिखेज मामला सामने आया है. घटना किदवई पुरी इलाके की बताई जा रही है. पुलिस ने बिजनेसमैन के घर से तीन शव को बरामद कर लिया है. इस घटना में घायल एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पया है.

बीती रात परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे. सुबह जब काफी देर तक कोई नहीं घर से निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ. जिसके बाद घर का दरवाजा तोड़कर पड़ोसी अंदर पहुंचे. अंदर पहुंचते ही सभी लोग सन्न रह गए. पड़ोसियों ने देखा कि बेड रूम में निशांत, उनकी पत्नी और बेटी के शव पड़े हुए हैं. वहीं निशांत का घायल बेटा तड़प रहा था. बेटे को असपताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

बताया जाता है कि पूरा परिवार चार दिन पहले ही कहीं से घूमकर आया था. लौटने के साथ ही दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था.

पटना सिटी एसपी के मुताबिक मृतक निशांत सर्राफ ने अपनी पत्नी अलका सर्राफ, पुत्री अन्नया सर्राफ और बेट ईशांत सर्राफ को गोली मारी फिर उसके बाद पिस्टल से अपने सर में गोली मार जान दे दी.

जानकारी के मुताबिक निशांत अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किदवई पुरी इलाके में रहता था. निशांत की गिनती पटना के बड़े व्‍यवसाइयों में होती थी. राजधानी के पॉश इलाकों में इनकी कई दुकानें थीं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया है. पुलिस को अभी तक इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बिहार : मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से अबतक 23 बच्चों की मौत, नीतीश कुमार ने जताई चिंता

पारिवारिक झगड़े में उजड़ा परिवार