गोरखपुर: सीएम सिटी में स्वाइन फ्लू की दस्तक के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. 11 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि और लखनऊ में दो की मौत के बाद अब बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक समेत दो लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. स्वाइन फ्लू से शहर के लोगों में दहशत है. बीते दिनों स्वाइन फ्लू की चपेट में आए गोरखपुर के हुमायूंपुर के रहने वाले एक असिस्टेंट प्रोफेसर की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उनमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी. हालांकि वे लखनऊ के चिनहट में रहते थे. वहीं गोरखपुर के गगहा में एक विद्यालय के शिक्षक की भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. इलाज की बेहतर व्यवस्था न तो बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ही की जा सकी और न ही जिला अस्पताल में इसके पुख्ता इंतजाम हो सके. बाजार में स्वाइन फ्लू की वैक्सीन खत्म होने से भी लोग परेशान हैं. उन्हें इलाज के लिए लखनऊ का रुख करना पड़ रहा है. मरीजों में बुजुर्ग, महिला और बच्चे भी शामिल हैं.
बरेली: शादी के कंगन बेचकर स्कूल टीचर ने पुलवामा के शहीदों को दान किए 1 लाख 38 हजार रुपये
गुरुवार को मेडिकल कॉलेज देख चिकित्सक की जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद डॉक्टरों के बीच में हड़कंप मच गया है. वहीं एक अन्य चिकित्सक की बहन में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बाहर से आने वाले मरीजों की जांच पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. स्वाइन फ्लू जिले में दस्तक के बाद से ही बाजार में मुर्गे के मीट की खपत काफी कम हो गई है. दुकानों पर जहां सन्नाटा पसरा हुआ है, तो वहीं लोग मुर्गे की अपेक्षा मछली खाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. नतीजा जहां मुर्गा ₹180 किलो से अब घटकर 120 से 140 रुपए किलो बिक रहा है. तो वहीं मछली का रेट 140-150 से बढ़कर 180 से ₹200 तक हो गया है.
यूपी: सहारनपुर के देवबंद से आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, कर रहे थे भर्तियां
22