यूपी: वाराणसी में मकर संक्रांति के त्यौहार को लेकर बाजारों में पतंगों की दुकानें सजी हुई हैं. मकरसंक्रांति के अवसर पर इस बार पंतगों में मोदी के पतंग की बड़ी डिमांड ज्यादा है. संक्रांति से पहले इस बार वाराणसी और आसपास के इलाकों में पीएम मोदी की तस्वीरों वाली पतंगें आसमान में उड़ती दिखाई दे रही हैं.

इन रंग बिरंगी पतंगों में इस बार खास ये है कि इन पर पीएम मोदी की तस्वीरें भी छपी हैं. इन पर सबका विकास सबका साथ और नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े नारे भी छापे गए हैं. यूपी में अगले महीने होने वाले चुनावों के लिए राजनीति गरमा रही है ऐसे में इन पतंगों के जरिए भी प्रचार का एक नया तरीका उनके प्रशंसकों को मिल गया है. इन पतंगों से दुकानदार भी काफी खुश हैं क्योंकि ये पतंगे हाथों हाथ बिक जा रही हैं.