वाराणसी: यूपी सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी के पूर्व सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने जम कर सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 2014 में बीजेपी को लोगों ने वोट दिया था महंगाई कम करने के लिए लेकिन ऐसा हुआ नहीं.


उन्होंने कहा,"उस वक्त गैस सिलेंडर 340 रुपये का था, आज गैस 460 रुपये महंगी हो गई. उस वक्त कांग्रेस को दोष दिया जा रहा था लेकिन आज बिजली का जो रेट बढ़ा है उससे सभी को परेशानी पैदा हो रही है. लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है. 95 विभागों को प्राइवेट हाथों में सौंपा जा रहा है."


राजभर ने कहा,"आरक्षण के लिए बोलते हैं कि आरक्षण खत्म होना चाहिए. आरक्षण खत्म करने से पहले जातिवाद तो खत्म करो. जब-जब गरीब अपना हक मांगता है, शिक्षा और रोजगार मांगता है, तब-तब ये सरकारें लोगों का ध्यान इधर-उधर कर देती हैं."


उन्होंने कहा,"राष्ट्रवाद की परिभाषा हमको समझाई जा रही है. जातिवाद खत्म होगा तभी देश सुरक्षित होगा. दंगा करने वाले लोग सरकार में हैं तो दंगा कहां से होगा. बुलंदशहर वाला मामला देखिए. अपराधी जेल से निकला तो बीजेपी वालों ने हार पहना कर स्वागत किया."


राजभर बोले,"योगी ने कहा था कि हनुमान जी दलित हैं, बाकी भगवानों की भी जाति बता देते. आजम खान वाला मामला देखिए उन्हें फंसाया जा रहा है. मिर्जापुर वाला देखिए पत्रकार को फंसा दिया गया. हिंदू-मुस्लिम को लड़ाकर राजनीति की जा रही है."


उन्होंने कहा,"मॉब लिंचिंग के नाम पर दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक ही क्यों मारा जा रहा है. हम अधिकार और सम्मान चाहते हैं. तीन प्रतिशत राजभर हैं प्रदेश में लेकिन एक दरोगा, सिपाही हमारी जाति का नहीं, ऐसा क्यों. अधिकार मांगना गुनाह है क्या?"