बरेली: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मंदिर बनाने की बात करने वाले ही नहीं चाहते कि मंदिर बने. अगर मंदिर बन गया तो भाजपा के पास मुद्दा नहीं रह जायेगा. जबकि भाजपा के पास आज राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री सब कुछ है उसके बावजूद भाजपा राम मंदिर नहीं बन पाने के लिए कांग्रेस पर दोष मढ़ती है.

उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा 3 मुद्दों पर ही सत्ता में आई थी. पहला हिन्दू राष्ट्र, दुसरा 370 और तीसरा राम मंदिर, लेकिन तीनों ही मुद्दों में से एक भी मुद्दा भाजपा ने हल नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा 3 बार केंद्र में और 3 बार यूपी में आई और उसके 3 ही मुद्दे थे.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम पिछड़ी जाति के आरक्षण के बंटवारे को लेकर लड़ रहे है. जब एससीएसटी में संशोधन हो सकता है तो पिछड़ी जाति को 27 से 54 प्रतिशत आरक्षण क्यों नही मिल रहा. अगर भाजपा चाहेगी तो हम गठबंधन में रहेंगे वरना हम सभी 80 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव.

मीडिया से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर से महिला आरक्षण का मुद्दा छेड़ दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा जब सत्ता में नहीं थी तो महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की बात करती थी लेकिन अब जब सत्ता में है तो क्यों नहीं महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल लोकसभा में पास किया. जब आरक्षण होगा तो महिलाओं को अवसर मिलेंगे.