वाराणसी: बीते एक हफ्ते से कैबिनेट मिनिस्टर ओमप्रकाश राजभर और विधायक सुरेंद्र सिंह एक दूसरे की तुलना कुत्ते से कर रहे थे और मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रहे थे. इतनी तल्खी ले बाद अब ओमप्रकाश राजभर में एक चौंकाने वाला कदम उठाया है. ओमप्रकाश राजभर ने बलिया के बैरिया से बीजेपी एमएलए सुरेंद्र सिंह को अपने बेटे की शादी में शामिल होने का न्योता भेजा है.

कैबिनेट मिनिस्टर ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की शादी 21 जून को होनी है. अरविंद राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महासचिव भी हैं. अरविंद की शादी मऊ की रहने वाली माधुरी राजभर से होनी है. शादी का रिसेप्शन 24 जून को ओमप्रकाश राजभर के वाराणसी स्थित पैतृक गांव फतेहपुर खौदा में होना है.

भ्रष्ट पुलिस अफ़सर जेल भेजे जाएंगे, सभी जिलों के एसपी को डीजीपी ने भेजी चिट्ठी

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया डी-9 गैंग का 50 हजारी इनामी बदमाश

इस बारे में जब अरविंद राजभर से बात की गई तो उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया पिता के कहने पर उन्होंने पोस्ट के जरिये सुरेंद्र सिंह को इनविटेशन भेजा है. उन्होंने बताया कि वे कॉल करके भी उन्हें रिसेप्शन में शामिल होने के लिए इंवाइट करेंगे. उन्होंने हाल ही में हुई बयानबाजी के बारे में कहा कि पॉलिटिक्स में बयानबाजी चलती रहती है लेकिन रिश्ते अपनी जगह हैं. इसे दुश्मनी का नाम नहीं दिया जा सकता है.

बता दें हाल में ही सुरेंद्र सिंह ने राजभर पर परिवारवाद का आरोप लगाया था. उन्होंने ओम प्रकाश राजभर पर पार्टी का टिकट बेचने का आरोप लगाया. बीजेपी विधायक ने कहा था कि राजभर को अपना नाम बदलकर 'ओम प्रकाश घर भर' कर लेना चाहिए. इस पर पलटवार करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने सुरेंद्र सिंह की तुलना कुत्ते से कर दी थी. इसके बाद दोनों के बीच बयानों की लड़ाई छिड़ गई थी.

पैसा लेकर कांस्टेबल बनाने की गारंटी देने वाले 19 जालसाज एसटीएफ की गिरफ्त में

बलिदान दिवस: रानी लक्ष्मीबाई की याद में आंसू बहाता है झांसी, किया जाता है दीपदान

अब राजभर ने सुरेंद्र सिंह को अपने बेटे के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए इनविटेशन भेजकर विवादित बयानों पर रोक लगाने की कोशिश की है, देखने वाली बात यह होगी कि इन दोनों के बीच का यह 'सीजफायर' कितने दिन तक प्रभावी रहता है.