मुरादाबाद: जिला महिला अस्पताल के SNCU (गंभीर नवजात शिशु उपचार इकाई) के अंदर नर्सों के डांस किए जाने के वीडियो वायरल हुए हैं. इन वीडियो में नर्सें फिल्मी गानों पर डांस करती दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो नए साल की पार्टी का है. जिस वक्त का ये वीडियो है उस वक्त SNCU में पांच बच्चे भर्ती थे.

Continues below advertisement

डांस के वीडियो को नकारने वाली सीएमएस खुद एक वीडियो में दिखाई दे रही हैं. अस्पताल की सीएमएस खुद नए साल की इस पार्टी की गेस्ट थीं जो फोटो में डांस करने वाली स्टाफ नर्सों से फूलों के बुके लेते हुए दिखाई दे रही हैं.

सीएमएस कल्पना सिंह का कहना है कि नये साल पर उन्होंने पार्टी में सनैक्स वगैरह ज़रूर खाए थे लेकिन डांस उन्होंने नहीं किया और न ही उन्हें डांस की जानकारी है. वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने तीन सदस्य जाँच कमेटी बना दी है जो इसकी जाँच कर उन्हें रिपोर्ट देगी.

Continues below advertisement

जब खुद सीएमएस नये साल की पार्टी में शामिल थीं तो ऐसे में जाँच रिपोर्ट क्या आएगी और उस पर क्या कार्यवाही होगी ये देखने वाली बात होगी.