रामपुर: रामपुर से बीजेपी की उम्मीदवार जयाप्रदा के लिए सपा नेता आजम खान द्वारा "खाकी अंतर्वस्त्र" के बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता बेगम नूर बानो ने कहा कि इस तरह के बयान देकर वह लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटकाना चाहते हैं.

पूर्ववर्ती रामपुर शाही परिवार की बानो ने खान के बयान की आलोचना नहीं करने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) पर प्रहार करते हुए कहा कि पार्टी की चुप्पी से वह दुखी हैं.

यहां से दो बार सांसद रहीं नूर बानो ने कहा, "मैं सपा से पूछना चाहती हूं कि एक महिला का अपमान करना क्या किसी नेता के लिए ठीक है? पार्टी इस मुद्दे पर जवाब नहीं दे रही है. और चुप रहकर पार्टी दिखा रही है कि वह ऐसा होने देना चाहती है."

उन्होंने कहा, "वे (सपा) मुस्लिमों की बात करते हैं और हर समय महिलाओं का अपमान करते हैं. पार्टी की चुप्पी से मैं दुखी हूं. इसकी हर महिला को निंदा करनी चाहिए."

नूर बानो ने आरोप लगाए कि खान के इतने वादों के बावजूद कोई विकास नहीं हुआ. उन्होंने दावा किया कि खान हमेशा वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाते हैं और पहले भी उन्होंने इस उद्देश्य से हिंदू-मुस्लिम मुद्दों को उठाया है.