नोएडा: स्कूल की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत, तीन घायल
udbhaws | 17 Dec 2018 01:28 PM (IST)
स्कूल की दीवार गिरने से नैतिक (8वर्ष) रेसू (7 वर्ष) घायल हो गए वही विवेक (8वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई एक अन्य छात्र की भी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. घायल बच्चों को इलाज के लिए प्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरे मृतक बच्चे की अभी पहचान नहीं हो पाई है पुलिस पहचान करा रही है.
नोएडा: नोएडा के सलारपुर में के.एम पब्लिक स्कूल की दीवार गिरने से 5 बच्चे उसके नीचे दब गए. बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया जिसमें दो की मौत हो गई है और तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने गौतमबुद्द नगर के डीएम को राहत कार्य में तेजी और घायलों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. स्कूल की दीवार गिरने से नैतिक (8वर्ष) रेसू (7 वर्ष) घायल हो गए वही विवेक (8वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई एक अन्य छात्र की भी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. घायल बच्चों को इलाज के लिए प्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरे मृतक बच्चे की अभी पहचान नहीं हो पाई है पुलिस पहचान करा रही है. पुलिस की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ कि ये स्कूल बिना किसी मान्यता के चल रहा था. स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी की जा रही है. इस पूरे हादसे में 5 बच्चे दबे थे जिन्हें निकाल लिया गया है जिसमें से दो की मौत और तीन घायल है. ये हादसा स्कूल के बगल में चल रहे कंस्ट्रक्शन की वजह से हुआ उस कंस्ट्रक्शन साइट की भी मंजूरी नहीं ली गई थी. घटना की सूचना मिलते ही डीएम बीएन सिंह, एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा, एसपी सिटी सुधा सिंह, एसीडीएम निरंजन कुमार, प्राधिकरण और कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए, फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.