नोएडा: नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र से कार लूट कर भाग रहे बदमाशों की दादरी के लोहारली गांव के पास आज सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. एसपी ग्रामीण श्रीमती सुनीति सिंह ने बताया कि बीती रात थाना बिसरख क्षेत्र के चार मूर्ति चौराहे के पास हथियारबंद बदमाशों ने ओला कैब के चालक मानवेन्द्र को बंधक बनाकर उसकी कार लूट ली. घटना की सूचना पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक राम सेन सिंह लोहारली गांव के पास गश्त कर रहे थे तभी उन्हें लूटी हुई कार आती हुई दिखाई दी.


थाना प्रभारी ने जब कार रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस की जीप में टक्कर मार दी और पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे.


उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई.पुलिस द्वारा चलाई गई गोली मोहित कुमार व जितेंद्र कुमार को लगी. गंभीर हालत में उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी हुई कार, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है. उनके कुछ साथी फरार है।. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.


उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्हें पता चला है कि इन बदमाशों ने अलीगढ़, आगरा, कानपुर, इटावा में लूटपाट की दर्जनों वारदाते की हैं. पुलिस इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल कर रहीं है.