नोएडा: यूपी के नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोली लग गई. मुन्नू और विक्की उर्फ सूर्यप्रकाश नाम के बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए. ये लोग अपनी कैब में बिठाकर लोगों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचे, कारतूस और एक कार बरामद की है. बदमाशों का एक साथी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. बदमाश अपनी कार में सवार थे. पुलिस ने बदमाशों को रुकने को कहा. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.
जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया. दोनों की पहचान सूर्य प्रकाश उर्फ विक्की और मन्नू के रूप में हुई है. दोनों पर नोएडा फेज 3 थाने में लूट के मुकदमें दर्ज किए गए हैं. पुलिस को बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, तीन लूट के मोबाइल फोन और लूटे गए 18 हजार रुपये मिले हैं. पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: झूंझुनू में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव, 350 डॉक्टरों की टीम भेजी गई
Coronavirus Full Updates: भारत में 152 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या, आज से इलाहाबाद हाईकोर्ट बंद