Lok Sabha Election 2019: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मधुबनी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मसूद अजहर के मामले में चीन को झुकना पड़ा. मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद के विरुद्ध पीएम मोदी ने जो काम किया है उससे देशवासियों का मनोबल ऊंचा हुआ है.
जनसभा को संबोधित करने के दौरान नीतीश ने केंद्रीय योजनाओं की तारीफ़ करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब लोग पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं. किसान सम्मान योजना से किसानों को सहायता मिली है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की वजह से बिहार का काफी विकास हुआ है. कई राजमार्ग को नेशनल हाईवे में तब्दील किया जा चुका है.
लालू यादव और राबड़ी देवी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 15 सालों तक एक परिवार के राज में क्या हुआ था. लोग डर से घर से बाहर नहीं निकलते थे. महिलाएं घर से नहीं निकल पाती थीं लेकिन आज लाखों महिलाएं जनप्रतिनिधि के रूप में घर से निकल रही हैं. उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की लड़कियां ठीक से कपड़ा नहीं पहन पाती थीं इसलिए हमने पोशाक योजना की शुरुआत किया. नीतीश कुमार ने कहा कि आज गांव में लड़कियां साइकिल से स्कूल जाती हैं. समाज की मानसिकता बदल गई है. अब हर घर में बल्ब जलता है और लालटेन की जरूरत नहीं है.
यह भी देखें