नई दिल्ली: बिहार के सुपौल में एक हाई स्कूल की हॉस्टल की लड़कियों से मारपीट मामले में अब तक 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. यहां लड़कियां छेड़खानी का विरोध कर रही थीं, जिसके बाद हॉस्टल में घुसकर उनके साथ मारपीट की गई. एडीजीपी (पुलिस हेडक्वार्टर) एसके सिंघल ने बताया कि इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
विपक्ष इस मुद्दे को लेकर राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं चुनाव रणनीतिकार और जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने भी अपनी बात रखी है. प्रशांत किशोर ने कहा कि जहां तक उन्हें मालूम है सरकार दोषियों को पकड़ने के लिए जरूरी कदम उठा रही है, ताकि न्याय हो सके. उन्होने कहा कि नीतीश कुमार की 'चेतना' को जगाने के लिए न ही मेरी और न ही किसी की जरूरत है. बता दें कि पिछले महीने ही प्रशांत किशोर ने जेडीयू का दामन थामा है.