नई दिल्ली: सरकार ने देवरिया में नया मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति ने केंद्र प्रायोजित योजना के दूसरे चरण के तहत 250 करोड़ रुपए की लागत से देवरिया में जिला अस्पताल को उन्नत बनाकर कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

RTI में हुआ खुलासा, पीएम मोदी के गोद लिए हुए गांवों में उनकी सांसद निधि से नहीं खर्च हुआ एक भी पैसा

मौजूदा जिला या रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए योजना के दूसरे चरण के तहत प्रत्येक तीन संसदीय क्षेत्र में एक मेडिकल और प्रत्येक राज्य में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज का मानदंड है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार , ''उत्तर प्रदेश में आठ मेडिकल कॉलेज समेत 24 अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज की जरुरत है. उत्तर प्रदेश में चिह्नित किए गए आठ मंडलों में से मंडल-6 में घोसी, सलेमपुर और बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हैं.’’

कानपुर: सांड ने बुजुर्ग के पेट में घुसाई सींग और फाड़ दिया पेट, हुई दर्दनाक मौत

बयान में कहा गया है , ‘‘ उत्तर प्रदेश की सरकार ने देवरिया में जिला अस्पताल को उन्नत बनाकर सलेमपुर में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की अनुशंसा की.’’

राज्य सरकार ने सूचित किया कि सलेमपुर देवरिया जिले का हिस्सा है और सलेमपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आंशिक रूप से देवरिया जिले के तहत आता है. बयान में कहा गया है कि देवरिया जिला अस्पताल उचित भी है क्योंकि इसमें पर्याप्त संख्या में बेड और अन्य सुविधाएं हैं जिसमें एमसीआई के नियमों के अनुसार भूमि की उपलब्धता भी शामिल है.