भोपाल: मध्यप्रदेश के सतना जिले में नदी में डूबने से दो लड़कों की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है. हादसे से कुछ देर पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लड़के अपने दोस्तों को नदी में ढ़केलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में पिकनिक के दौरान नशे में मृतकों को जबरदस्ती पकड़ कर बार बार नदी में धकेला जा रहा था.
वीडियो में आवाज से साफ हो रहा है कि कोई कह रहा है, मैं बचा लूंगा, तो कोई कह रहा है धकेलो, तो कोई कह रहा है ,यहां से भाग चलो. हैरान करने वाली बात है कि मरने वाले दोनों लड़कों तो तैरना नहीं आता था. वीडियो सामने आने के बाद इस घटना से साजिशन हत्या की बात से भी नकारा नहीं जा रहा है. पुलिस अधिकारी पूरे मामले में जांच की बात कह रहे है.
दोनों युवकों की मौत के बाद उनके दोस्तों ने घटना को हादसे की तरह पेश किया था. जो कहानी सुनाई थी उसके मुताबिक डूबने वाले एक युवक मोईन का पैर फिसल गया जिससे वो नदी में गिर गया. कहानी के मुताबिक उसका दोस्त उसे बचाने के लिए नदी में कूदा लेकिन दोनों ही नहीं बच पाए.
बता दें कि सतना में जिनहट घाट पर हादसे का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई जिंदगियां लापरवाही और मजाक की भेंट चढ़ चुकी है. मृतक के परिजनों को अभी भी मौत की असली वजह का पता नही है. वही पुलिस का कहना है कि युवकों की मौत में जो भी दोषी होगा जांच के बाद उन पर कार्यवाही की जाएगी.