बरेली: यूपी के बरेली में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में जल कर मौत हो गई. उसका शव घर के बाहर जली अवस्था में मिला. साथ ही शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रविंद्र नगर कालोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्रा का शव उसके घर के बाहर पड़ा मिला. घर वालों के मुताबिक जब वो सुबह उठे तो 21 वर्षीय छात्रा घर में मौजूद नहीं थी. घर वालों ने उसकी तलाश शुरु करनी चाही लेकिन घर का दरवाजा बाहर से बंद था.
घर वालों ने पड़ोसियों को आवाज दी जिन्होंने दरवाजा खोला. तभी ये पता चला ति बाहर छात्रा की लाश पड़ी है. लाश देखते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. शव घर के दरवाजे पर जला हुआ पड़ा था और पड़ोस में एक सुसाइड नोट भी पड़ा हुआ था. सुसाइड नोट पर लिखा हुआ है- मम्मी-पापा जाने अनजाने में हमसे जो भी गलतियां हुई हैं हमें माफ़ करना. हम अपने जीवन को खत्म कर रहे हैं."
छात्रा की मौत की खबर लगते ही पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और घटना के साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने सुसाइड नोट भी ले लिया है और पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है.
इन खबरों को भी पढ़ें-
जो लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं, वो आतंकियों के यहां मातम मनाने जाते हैं: शाही भगवान हनुमान पर योगी के बयान से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने जतायी असहमति राम मंदिर का निर्माण हर हाल में होगा, अयोध्या में राम मंदिर को हमारा समर्थन: महेंद्र नाथ पांडे मोदी को रोकने के लिए गठबंधन कर रहे सपा-बसपा और कांग्रेस जैसे दल: दिनेश शर्मा बरेली में बोले केशव प्रसाद मौर्य- राम मंदिर के लिए बीजेपी का विहिप और न्यास को खुला समर्थन