पटना: कोर्ट के आदेश पर बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका सुधार गृह (शेल्टर हाऊस) में खुदाई चल रही है. बालिका सुधार गृह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. मुजफ्फरपुर के बालिका सुधार गृह में 16 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई है. आरोप है कि सात साल की एक बच्ची के साथ रेप की कोशिश के दौरान उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके शव को बालिका गृह परिसर में ही गड्ढे में दफना दिया गया है. कुल 44 लड़कियां इस बालिका गृह में रहती थीं.
पप्पु यादव ने संसद में उठाया बिहार शेल्टर होम में 16 बच्चियों से रेप, 1 को मारकर दफनाने का मामला
मुजफ्फरपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने कहा कि एक पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक लड़की की तरफ से यौन शोषण का विरोध किए जाने पर उसकी हत्या कर दी गई और शव को शेल्टर होम के कैंपस में ही दफना दिया गया. कौर ने बताया कि लड़की की निशानदेही पर बालिक गृह परिसर की खुदाई कराई करवाई जा रही है.