मुजफ्फरपुर: बिहार का मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रदेश सरकार के मुख्यिा नीतीश कुमार पर ट्वीट के जरिए हमला किया. वहीं अब इस मामले में बिहार के मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव नीतीश सरकार और उनकी सहयोगी पार्टी बीजेपी को निशाने पर लिया है.

पढ़ें: मुजफ्फरपुर शेल्टर हाऊस केस: राहुल के निशाने पर आए नीतीश, कहा- यह है 'सुशासन बाबू' की कहानी

मधेपुरा- जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप मामले में आरोप लगाया कि नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से बालिका गृह में यौन शोषण और दुष्‍कर्म का धंधा निर्बाध रूप से जारी रहा है.

मंत्रियों का नाम आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई क्‍यों नहीं -पप्पू यादव

पप्पू यादव ने सरकार से पूछा कि मुजफ्फरपुर बलात्‍कार कांड में दो मंत्रियों का नाम आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई क्‍यों नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सत्‍ता और विपक्ष दोनों मिलकर मुजफ्फरपुर कांड को दबाना चाहते थे, क्‍योंकि दोनों पक्षों के लोग कांड के मुख्‍य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से लाभान्वित थे.

पढ़ें: तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए मुजफ्फरपुर शेल्टर हाउस कांड पर बिहार सरकार को घेरा

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और स्‍पीकर सुमित्रा महाजन से मिलकर बिहार की बेटियों की इज्‍जत की रक्षा की गुहार लगायी और सीबीआई जांच की मांग की. सांसद ने कहा कि ब्रजेश ठाकुर के तार बड़े नेताओं व अधिकारियों से जुड़े हुए इैं. उसके अखबार को अब तक बंद क्यों नही किया गया.

सांसद ने मंत्री के पति की गिरफ्तारी की मांग भी की. सांसद ने कहा कि वर्तमान और पूर्व दोनों सरकारों के कार्यकाल में बलात्कार की हजारों घटनाएं हुईं.