आदर्श आचार संहिता: मुजफ्फरनगर प्रशासन ने सरकारी योजनाओं के होर्डिंग हटाए
एजेंसी | 11 Mar 2019 03:37 PM (IST)
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिला प्रशासन ने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के विज्ञापन करने वाले होर्डिंग को हटाना शुरू कर दिया है.
मुजफ्फरनगर: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिला प्रशासन ने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के विज्ञापन करने वाले होर्डिंग को हटाना शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार को आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी और इसके अनुसार मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिलो में पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होगा. सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने बताया कि उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व में टीमों ने जिले में कई होर्डिंग हटाये. इनमें कई होर्डिंग केन्द्र और राज्य सरकारों के थे. चुनाव कार्यक्रम की रविवार को घोषणा होने के बाद आदर्श आचार संहित लागू होने के बाद यह कदम उठाया गया है. इस बीच जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पांडे ने पत्रकारों को बताया कि 9,06,736 महिलाओं समेत 19,68,784 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.