मंदिर में मर्डर: मथुरा के मंदिर में साधु की हत्या से इलाके भर में फैली सनसनी
एजेंसी, एबीपी न्यूज़ | 09 Dec 2018 02:44 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के मथुरा के कोसीकलां में एक बगीची के मंदिर में साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के कोसीकलां में एक बगीची के मंदिर में साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि कमरे में अंदर साधु मृत अवस्था में पड़े थे. उनके शरीर पर बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से प्रहार किया था. मौका मुआयना से लग रहा है कि बदमाशों ने बड़ी बेरहमी के साथ उनकी हत्या कर दी. मामला बलदेवगंज क्षेत्र के गोपाल नगर (रेलवे लाइन) के निकट भब्बू वाली बगीची का है. यहां बगीची में एक मंदिर है, जिसमें सेवा व पूजा के लिए कमलदास उर्फ भब्बू नाम का एक साधु रहता था. शनिवार की सुबह इस बगीची में प्रतिदिन की तरह लोग आए हुए थे, लेकिन बाबा नजर नहीं आए तो लोगों ने उनकी कुटिया में झांका. वहां साधु का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. उन्होंने बताया कि मौके से एक चाकू भी बरामद हुआ है. हत्या के पीछे कारण क्या है, इसका अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इससे पहले अगस्त के महीने में ओरैया जिले में दो साधुओं का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. अगस्त में ही इलाहाबाद में भी एक साधु को मार कर पेड़ से लटका दिया गया था. सितंबर के महीने में भी अलीगढ़ में तीन साधुओं को जान से मार दिया गया था. यूपी में एक के बाद एक ऐसी वारदातें हो रही हैं जिनसे यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष भी लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है. पुलिस ने क्रैकडाउन की कार्रवाई भी की लेकिन लगता नहीं है कि अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं.