मुंबई: मुंबई के मझगांव इलाके में जीएसटी भवन की आठ मंजिला इमारत में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसपर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी. आग लगते ही बिल्डिंग में हडकंप मच गया और लोग ऑफिस से बाहर निकल गए.

फायर बिग्रेड की 30 गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निशमन विभाग के 15 से अधिक फायर इंजन, जंबो वाटर टैंकर, लैडर व्हीकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. अग्निशमन विभाग में कर्मचारी अपने संसाधनों के साथ इमारत के अंदर दाखिल हुए और आग पर काबू पाने का काम किया. इमारत में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इमारत के एक हिस्से में काम चल रहा है.

आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई अभी तक खबर नहीं आई है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार रवाना हुए. मौके पर पहुंच कर अजित पवार ने कहा, "जीएसटी इमारत में नुकसान का मुल्यांकन करेंगे, लेकिन जीएसटी के ज्यादातर दस्तावेज डिजिटल फॉरमेट में उपलब्ध हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फॉरेंसिक टीम इसकी जांच करेगी."

यह भी पढ़ें

जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पंचायत उपचुनाव लड़ने के लिए रखी ये शर्त

बिहार: कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्ते खोलेंगे प्रशांत किशोर, करीबियों ने किया ये बड़ा दावा