लखनऊ: केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विरोधी दलों के महागठबंधन के प्रयासों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता के लिए 'जल बिन मछली' की तरह तड़प रहे 'भानुमती के कुनबे' की विकास विरोधी गतिविधि का पर्दाफाश हो रहा है. नकवी ने यहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि भानुमती का कुनबा जब से सत्ता से बेदखल हुआ है, जल बिन मछली की तरह सत्ता के लिए तड़प रहा है. उन्होंने कहा कि यह कुनबा नयी-नयी तोड़-मरोड़ कर पेश की गयी कहानियों के माध्यम से देश का माहौल नकारात्मक करने की कोशिश कर रहा है. उसकी विकास विरोधी गतिविधि का पर्दाफाश हो रहा है. नकवी ने कहा कि दशकों से भारत के अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक सशक्तीकरण का 'सेक्यूलर सिंडीकेट' ने अपहरण कर रखा था. देश के अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण का जिन ताकतों ने अपहरण किया था, आज वही ताकतें फिर सक्रिय होकर अल्पसंख्यकों को गुमराह करने की साजिश में लगी हैं. उन्होंने कहा कि हम समाज के समावेशी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं. हमारे लिए विकास राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्र नीति है. मंत्री ने कहा कि उसी नीति पर केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकारें काम कर रही हैं.