लखनऊ: देश में मॉब लिंचिग की घटनाओं को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मॉब लिंचिग की घटनाओं को अनावश्यक महत्व दिया जा रहा है. योगी ने कहा अगर आप आप भीड़ के बारे में बात करते हैं, तो सन 1984 क्या था? उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था राज्य का मामला है. कांग्रेस के राई का पहाड़ बनाने का इरादा सफल नहीं होगा.

सीएम योगी ने कहा कि हम सबको सुरक्षा प्रदान करते हैं लेकिन हर व्यक्ति, हर समुदाय और हर धर्म की जिम्मेदारी है कि वे एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करे. उन्होंने कहा आदमी और गाय दोनों महत्वपूर्ण हैं. दोनों के प्रकृति में अपनी-अपनी भूमिकाएं हैं. सबको सुरक्षा मिलनी चाहिए.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बचकाना हरकतों देश पहले ही ठुकरा चुका है. अविश्वास प्रस्ताव ने कांग्रेस की पोल खोल दी है. सदन में विपक्ष के बयान और कार्य अपरिपक्व थे और उनके वास्तविक व्यक्तित्व को प्रकट कर रहे थे.

बता दें कि बता दें कि अलवर के रामगढ़ इलाके के लल्लावंडी गांव में गो तस्कर होने के शक में भीड़ ने अकबर नाम के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या (लिंचिंग) कर दी गई थी. ये हत्या ऐसे समय में हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि भीड़ की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हरियाणा के कोल गांव निवासी अकबर और उसका एक साथी असलम पैदल-पैदल दो गायों को लेकर जा रहे थे. तभी रात में उन्हें स्थानीय लोगों ने घेर लिया, असलम तो भीड़ से छूटकर भाग गया लेकिन अकबर को भीड़ ने मार डाला था.