पटना: एक शख्स की हत्या करने के सुपारी देने के मामले में बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने आज अपनी आवाज का सैंपल दिया. एक वायरल ऑडियो में कथित रूप से अनंत सिंह शूटरों से बातचीत कर रहे हैं और हत्या की साजिश रचते सुनाई दे रहे हैं. इसी को लेकर आज अनंत सिंह पटना के सरदार पटेल भवन पहुंचे और वॉयस टेस्ट दिया ताकि आवाज की मैचिंग हो सके.

आवाज का नमूना देकर बाहर निकले अनंत सिंह ने कहा कि उन्हें फंसाने की साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा आवाज तो 100 आदमी बना सकता है. मोकामा से विधायक ने कहा कि सरकार से उनकी लड़ाई है इसलिए ये सब सरकार के ही लोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद है. भोला सिंह को कलकत्ता में सीबीआई ढूंढ रही है.

वहीं विधायक के वकील नवीन कुमार ने कहा कि सरकार के इशारे पर अनंत सिंह को टारगेट किया जा रहा है. ये ऑडियो इनका नहीं है. आवाज टेस्ट के लिए पुलिस ने नोटिस दिया था उसपर आज यहां हाजिर हुए. अगर सरकार पुलिस को स्वतंत्र छोड़ेगी तो वो निष्पक्ष जांच करेगी. तब ये मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जांच में अनंत सिंह निर्दोष साबित होंगे.

उधर पटना के ग्रामीण  एसपी ने बताया कि पंडारक में जो मामला दर्ज हुआ था, उसी संदर्भ में अनंत सिंह को वॉयस टेस्ट के लिए उपस्थि हुए. इस पूरी प्रक्रिया में करीब दो घंटे लगे हैं. अभी रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट आने पर जांच करेंगे.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पंडारक में बीते 14 जुलाई को पुलिस ने भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या के इरादे से पंडारक पहुंचे तीन अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा था. भोला सिंह आपराधिक चरित्र का व्यक्ति है और अनंत सिंह का प्रतिद्वंदी है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक विदेशी पिस्टल, दो देशी कट्टा और 19 जिंदा कारतूस बरामद किए थे. उन बदमाशों से पुलिस के द्वारा पूछताछ में कई लोगों के नाम बताए थे, जिसमें एक नाम मोकामा विधायक अनंत सिंह का भी है. वहीं वायरल ऑडियो में अनंत सिंह की आवाज पाई जाने की बात सामने आ रही है. वायरल ऑडियो में कथित रूप से अनंत सिंह शूटरों से बातचीत कर रहे हैं और हत्या की साजिश रचते सुनाई दे रह हैं.