इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मदरसे में 10 वर्षीय लड़की के यौन शोषण के आरोप में मंगलवार को एक अधेड़ मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया. जिले में पिछले सात दिनों के दौरान यह ऐसा चौथा मामला है जिसमें कम उम्र की लड़की लैंगिक अपराध से पीड़ित होने के बाद पुलिस के पास पहुंची हैं. खजराना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लड़की के परिजन की शिकायत पर रोशन नगर क्षेत्र के एक मदरसे के मौलाना अब्दुल रऊफ (52) को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि रविवार को रऊफ ने लड़की को मदरसे के एक कोने में ले जाकर उससे कथित तौर पर अश्लील हरकतें की. लड़की ने कल देर रात अपने माता-पिता को आपबीती सुनायी. अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लड़की अपने परिजनों के साथ जब खजराना थाने पहुंची, तो पुलिस ने उन्हें थोड़ी देर वहीं रुकने को कहा. इस बीच, पुलिस रऊफ को पकड़ कर थाने ले आयी. पुलिस ने मौलाना के सामने ही लड़की से बात की, तो उसने अपने अध्यापक की गंदी करतूत बयान कर दी.

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (स्त्री की लज्जा भंग करने की नीयत से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.

इंदौर जिले में 27 सितंबर से लेकर अब तक 10 साल तक की बच्चियों के यौन शोषण और उनसे दुष्कर्म के चार अलग-अलग मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से दो मामलों में सगी बहनों को उनके परिवार के परिचितों ने ही कथित तौर पर हवस का शिकार बनाया था.

यह भी पढ़ें-

जस्टिस रंजन गोगोई का शपथ ग्रहण आज, देश के 46वें सीजेआई बनेंगे

किसान आंदोलन के बीच आज हो सकता है रबी की फसलों के लिए MSP में बढ़ोतरी का ऐलान

मैं भले ही बीजेपी में हूं, लेकिन पहले भारतीय जनता का हूं : शत्रुघ्न सिन्हा

फटाफट खबरों के लिए देखें वीडियो-