नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में गोहत्या मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने पर कमलनाथ सरकार और कांग्रेस चारों ओर से घिरती नजर आ रही है. इसी मामले में बुधवार को सीपीआई सांसद डी राजा ने कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाए थे. और आज, कमलनाथ सरकार के इस कदम पर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी सवाल खड़े किए हैं.
कांग्रेस के अल्पसंख्यक सम्मेलन में बोलते हुए कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोशन बेग ने मध्य प्रदेश में मुस्लिमों पर रासुका लगाने पर आपत्ति जताई है. बेग ने कहा है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस गोहत्या को लेकर रासुका लगाएगी तो हम उत्तर प्रदेश में वोट कैसे मांगेंगे?
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने भी की आलोचना रोशन बेग ही नहीं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आरिफ खान ने भी कमलनाथ सरकार के इस कदम की आलोचना की है. खान ने कहा, "बीजेपी की सरकार में मुसलमानों पर रासुका लगे तो समझ आता है, लेकिन एमपी में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार एनएसए लगा रही है ! हम इसकी मुखालफत करते हैं."
क्या है मामला? आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने खंडवा जिले में गोहत्या को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ रासुका लगाई है. ये पहला मौका है जब किसी कांग्रेस शासित प्रदेश में गौहत्या के मामले में ऐसी कार्रवाई हुई है. हालांकि, गायों और उनकी सुरक्षा का कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में भी जिक्र किया था.
सम्मलेन में मोदी राशिद अल्वी ने पीएम मोदी पर बोला हमला अल्पसंख्यक सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. अल्वी ने पीएम पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि एक वो हैं जो खुद महलों में रहकर मां को 10×10 के कमरे में रखते हैं. क्या ये सीख देना चाहते हैं नौजवानों को?
ये भी पढ़ें:
स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा- अगर आप लोग एक दूसरे के दिल की बात पहचानो तो आसानी मेरे लिए होगी 13 प्वाइंट रोस्टरः विपक्ष की मांग, सरकार लाए तत्काल विधेयकये भी देखें: