धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक आदिवासी लड़की को प्यार करना भारी पड़ गया. लड़की के परिजनों ने ही उसकी डंडो से बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई की इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दरअसल, बताया जा रहा है कि एक आदिवासी लड़की, दलित युवक के साथ भाग गई थी, परिजनों को यह नागवार गुजरा और सभी रिश्तेदारों ने इकट्ठा होकर युवती के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो पिछले तीन दिन से सोशल मीडिया पर चर्चा में था.
पुलिस ने घटनास्थल पर खड़ी पिकअप वाहन के नम्बर से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की. इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना धार जिले के बाग थाने के गांव की बताई जा रही है.
केजरीवाल सरकार की तर्ज पर झारखंड की BJP सरकार खोलेगी 'मोहल्ला क्लिनिक'
यह भी देखें