भोपाल: कोरोना वायरस मध्यप्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा है, मरीजों की संख्या 200 के करीब पहुंच चुकी है. वहीं अब प्रदेश के बड़े अधिकारी भी इस बीमारी से अछूते नहीं रहे हैं. एमपी की स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी गोविल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उनसे संपर्क में रहे बड़े अधिकारी कर्मचारियों समेत राजनेता भी परेशान हैं. स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी गोविल का बेटा हाल ही में अमेरिका से लौटा है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई अधिकारियों के साथ पल्लवी गोवि बैठकों में भाग लेती रही हैं, अब अफसरों ने खुद को कोरंटीन किया है.

स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी गोविल अलावा आयुष्मान योजना के सीईओ जे विजय कुमार की दो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी हैं. पल्लवी गोविल के साथ संपर्क में रही एडीशनल डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर वीणा सिन्हा भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इसके अलावा कई अन्य अफसरों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें कुछ और पॉजिटिव मामले सामने आने का अंदेशा है.

स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी अधिकारी पल्लवी गोविल का बेटा हाल ही में अमेरिका से आया है जहां पर कोरोना के कारण भयावह स्थिति बनी हुई है.

Coronavirus Live Updates: पीएम मोदी ने सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, प्रणब मुखर्जी, ममता बनर्जी समेत देश के कई बड़े नेताओं से बात की

ताजा आंकड़ें: देश में 3374 पहुंची कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या, जानें राज्यवार आंकड़ें