भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में सत्ता में आने पर कांग्रेस 'रामपथ' और 'नर्मदा परिक्रमा पथ' का निर्माण करायेगी. सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कहा कि बीजेपी ने रामपथ बनाने का वादा किया था, वह नहीं बना पाई. लेकिन हम लोग इसे बनायेंगे. ऐसा हम लोग सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि नर्मदा परिक्रमा के वक्त उन्होंने महसूस किया कि नर्मदा की परिक्रमा के लिए पथ बनाया जाना चाहिये, ताकि लोगों को सुविधा हो.

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस भी बीजेपी की धार्मिक राह पर चल पड़ी है, उन्होंने कहा कि बीजेपी की राह धार्मिक नहीं है. निर्मोही अखाड़े के महंत के मुताबिक 1400 करोड़ रुपये विश्व हिन्दू परिषद वाले खा गये. उन्होंने कहा कि वे लोग धार्मिक लोग नहीं हैं. गौ माता की हालत गांव-गांव में क्या हो गई है, आप देख लीजिये. किसान रात-रात भर पहरा दे रहे हैं कि कहीं आवारा पशु उनके खेत न चर जायें.

दिग्विजय ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, राजनीति में प्रतियोगी तरीके से प्रतिद्वंद्विता हो सकती है, लेकिन कटुता नहीं. यहां तक कि राजनीतिक जीवन में मेरी बीजेपी और संघ के साथ भी कटुता नहीं है, फिर कांग्रेस के लोगों के साथ कैसे हो सकती है. उन्होंने मध्य प्रदेश में विकास के मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा, शिवपुरी जिले में कुनों नदी पर महज तीन माह पहले बना पुल पहली बारिश में ढह जाता है. ये सब ई-टेंडरिंग का कमाल है.

दिग्विजय ने कहा वह शिवराज सिंह पर व्यापम घोटाला और अवैध रेत खनन में शामिल होने के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, यदि मेरा आरोप सही नहीं है, तो मुझे अदालत में चुनौती दीजिये. कांग्रेस नेता ने कहा कि अपनी असफलताओं को छिपाने के लिये बीजेपी सामाजिक तनाव के मुद्दे पैदा कर रही है. यही उसकी राजनीति है.

महाराष्ट्र: एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन तय, सीटों पर फैसला करेंगे राहुल: खड़गे

एक अन्य सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि 500 साल तक मुगलों का राज रहा, 150 साल ईसाइयों का राज था, तब सनानत धर्म खत्म नहीं हुआ. जो लोग कहते हैं कि हमारा धर्म कमजोर हो गया, वे खुद कमजोर हैं.

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दोस्ती के सवाल पर दिग्वियज ने कहा, शिवराज को देने के लिये नोटिस तैयार हो गया है और बहुत जल्द जारी हो रहा है. उन्होंने कहा कि शिवराज ने उन्हें देशद्रोही कहा, लेकिन उनके खिलाफ अब तक कोई मामला दर्ज नहीं है. इसके बाद बीजेपी ने कहा कि मेरे नक्सलियों से संबंध है, जिससे उन लोगों का मानसिक स्तर जाहिर होता है.