भोपाल: मध्य प्रदेश में हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम आज घोषित किए गए जिसमें 15 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इन 15 छात्रों में भी भिंड जिले के मेहगांव कस्बे के रहने वाले छात्र अभिनव शर्मा का नाम पहले नंबर पर है. पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जहां अभिनव खुश हैं तो वहीं उसके परिजन और स्कूल टीचर भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. अभिनव के दोस्तों और रिश्तेदारों का भी बधाई देने के लिए उनके घर पर तांता लगा हुआ है.
7 से 8 घंटे रोज पढ़ाई की अभिनव का कहना है कि उन्होंने प्रतिदिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई की और इस दौरान उन्होंने मोबाइल फोन का उपयोग बेहद ही कम किया. केवल पढ़ाई के उद्देश्य से उन्होंने मोबाइल फोन का उपयोग किया. जबकि किसी भी सोशल मीडिया खाते पर उनकी आईडी नहीं बनी है. अभिनव का कहना है कि अगर मनोरंजन के लिए मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं तो महज आधा घंटा इस्तेमाल करना चाहिए.
इंजीनियर बनना चाहते हैं अभिनव अभिनव के मुताबिक उनकी सफलता के पीछे उनकी मेहनत के साथ ही उनके परिजनों एवं टीचर्स का योगदान है. अभिनव आगे गणित विषय के साथ पढ़ाई करेंगे और उनका सपना इंजीनियर बन कर देश सेवा करने का है. उन्होंने अन्य छात्रों को संदेश देते हुए कहा है कि मन लगाकर पढ़ाई करें तो सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी.
अभिनव अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और स्कूल टीचरों को देते हैं. अभिनव के पिता का कहना है कि बच्चों पर पढ़ाई के दौरान ज्यादा सख्ती करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि वह पढ़ रहे हैं इस बात पर नजर रखनी चाहिए.
एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 3,42,390 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए हैं. 2,15,162 स्टूडेंट्स के सेंकेड डिवीजन आई है. इसके अलावा 2,922 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन आए हैं. वहीं 360 स्टूडेंट्स को टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में जगह मिली है.
ये हैं टॉप 15 स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में अभिनव शर्मा के अलावा वेदिका विश्वकर्मा, हर्ष प्रताप सिंह, लक्षदीप धाकड़, कर्णिका मिश्रा, प्रशांत विश्वकर्मा, हरिओम पाटीदार, राजनंदिनी सक्सेना, सिद्धार्थ नाथ शेखावत, प्रियांश रघुवंशी, पवन भार्गव, चतुर कुमार, कविता लोधी, मुस्कान मालवीय, देवांशी रघुवंशी ने टॉप किया.
यह भी पढ़ें:
MP Board 10th Result 2020: कुल पांच लाख 60 हजार स्टूडेंट्स हुए पास, रिजल्ट में डेढ़ फीसदी की बढ़ोतरी