इंदौर: मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ गई है. जहां एक और सत्ता बचाने के लिए बीजेपी अपनी पूरी ताकत लगा रही है. वहीं दूसरी और 15 साल से सत्ता के सिंहासन पर काबिज बीजेपी को हटाने के लिए कांग्रेस भी जी जान से लगी हुई है. सत्ता की इसी लड़ाई में राजनेताओं का धार्मिक नगरी उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

महाकाल के दरबार में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के हाजिरी लगाने के करीब साढ़े तीन महीने बाद कांग्रेसी समकक्ष राहुल गांधी सोमवार को भगवान शिव के इस पवित्र स्वरूप के दर्शन के लिए पहुंचे. राहुल के महाकाल दर्शन पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसा. इंदौर में एक प्रेस वार्ता में संबित ने कहा "उज्जैन जा रहे राहुल गांधी जी से हम पुछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी हैं? आप कैसे जनेऊधारी हैं आप का गोत्र क्या है?"

बीजेपी शासित राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी लगातार अलग-अलग मंदिरों में दर्शन के लिये पहुंचे रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लगाये गये कुछ पोस्टरों में उन्हें "शिव भक्त" बताया गया है. उज्जैन के बाद राहुल सोमवार को झाबुआ में एक जनसभा करेंगे और फिर शाम में इंदौर में एक रोड शो करेंगे. उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के देश भर में फैले 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल है.

राहुल गांधी बोले- धर्म की बात करने वाली बीजेपी का धर्म 'भ्रष्टाचार' है, डर से CBI डायरेक्टर को हटाया

Madhya Election 2018: महाकाल के दरबार में राहुल गांधी, मांगी कांग्रेस की जीत की दुआएं