गोरखपुरः मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर में कई दि‍ग्‍गजों की प्रतिष्‍ठा दांव पर लगी हुई है. बीजेपी ने रविकिशन को मैदान में उतारा है. गुरुवार को उनके भाग्‍य का फैसला होना है. वहीं गठबंधन ने सपा के प्रत्‍याशी रहे रामभुआल निषाद को मैदान में खड़ा किया था. वहीं कांग्रेस से अधिवक्‍ता मधुसूदन त्रिपाठी को भी वोटों की गिनती का इंतजार है. यहां पर साख बचाने की जद्दोजहद में सीएम योगी आदित्‍यनाथ समेत कई दिग्‍गजों की प्रतिष्‍ठा दांव पर लगी हुई है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के सात चरण पूरे हो चुके हैं. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. 23 मई को गोरखपुर विश्‍वविद्यालय परिसर के दीक्षा भवन, कला संकाय और बै‍डमिंटन हाल में मतों की गिनती शुरू होगी. गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, कैम्पियरगंज, पिपराइच, सहजनवां विधानसभा क्षेत्र, बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सभी तीन विधानसभा बांसगांव, चौरीचौरा और चिल्‍लूपार की मतगणना होगी. इसके अलावा संतकबीरनगर की एक विधानसभा खजनी की मतगणना होगी. बांसगांव की दो विधानसभा रुद्रपुर और बरहज की मतगणना देवरिया जिले में होगी.
हर विधानसभा में 14 टेबल लगाई गई है. एजेंट, माइक्रोआब्‍जर्वर, आरओ, एआरओ भी रहेंगे. हर राउंड की सूचना जल्‍द से जल्‍द देने के लिए व्‍यवस्‍था की गई है. इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा की दृष्टि से केन्‍द्रीय बल और पीएसी के साथ मोबाइल ट्वायलेट और पीने के पानी की व्‍यवस्‍था की गई है. जिलाधिकारी के. विजयेन्‍द्र पाण्डियन और एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. बैरिकेडिंग से स्ट्रांग रूम तक जाने के लिए रास्ते को सील कर दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी के. विजयेन्‍द्र पाण्डियन और एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव पहुंचे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. दोनों आलाधिकारियों ने मतणगना की तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिशा‍-निर्देश भी दिए. 23 मई को मतगणना के दिन सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. मतगणना का सबसे पहला रुझान 9.30 बजे तक आएगा. 11 बजते-बजते हार-जीत की तस्वीर साफ हो जाएगी और करीब ढाई बजे तक दोनों लोकसभा सीटों का अंतिम परिणाम सामने आ जाएगा.
एसएसपी डा. सुनील गुप्‍ता ने बताया कि ईवीएम को त्रिस्‍तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है. चप्‍पे-चप्‍पे पर सीसीटीवी कैमरे और जवान सुरक्षा में लगाए गए हैं. मतदान में इस्तेमाल ईवीएम के लिए विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन, कला संकाय और बैडमिंटन हाल में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. मतगणना होने तक स्ट्रांग रूम के चारों तरफ तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा रखा गया है. इसके लिए सीआइएसएफ जवानों के साथ ही बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान और पुलिसकर्मी तैनात हैं. दीक्षा भवन, कला संकाय और बैडमिंटन हाल परिसर में सीसी टीवी कैमरे भी लगाए गए है. मतगणना के दिन पांच स्‍तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था रहेंगे. मॉडल कोड ऑफ कंडक्‍ट और चुनाव आयोग की गाइडलाइन के आधार पर ही सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में सीओ की ड्यूटी लगाई गई है. किसी को भी अनाधिकृत रूप से परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.

पहले मतगणना में लगते थे दो से तीन दिन और मतगणना स्थल के बाहर लगता था 'मेला'

 

यूपी: राजभर ने कहा, 'पार्टी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं हमारे तीनों विधायक'

एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हो चुके हैं, इस बार भी झूठे साबित होंगे- संजय सिंह भीषण गर्मी के बीच पूर्वी और पश्चिमी के कुछ क्षेत्रों में धूल भरी आंधी और बारिश के आसार