Lok Sabha Election 2019: हाल ही में कांग्रेस का हाथ थामने वाले कीर्ति आजाद झारखंड के धनबाद से चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने झारखंड की दो सीटों के लिए उम्मीदवार उतारे. इसमें कांग्रेस ने कीर्ति आजाद को धनबाद और कालीचरण मुंडा को खूंटी सीट से टिकट दिया है. बता दें कि कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद कीर्ति आजाद दरभंगा से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे. लेकिन बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे में दरभंगा सीट आरजेडी के खाते में चली गई थी.
आरजेडी ने इस सीट से दिग्गज अब्दुल बारी सिद्दीकी को उतारने का फैसला किया था. कांग्रेस ने आजाद को वाल्मीकि नगर सीट से लड़ने का भी प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव से इनकार कर दिया था. आखिरकार पार्टी अब कीर्ति आजाद को झारखंड के धनबाद से चुनाव लड़ा सकती है.
कौन हैं कीर्ति आजाद?
दरभंगा से लगातार दूसरी बार सांसद कीर्ति आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता भागवत झा आजाद के बेटे हैं. कीर्ति आजाद की पहचान क्रिकेट की दुनिया से भी है. कीर्ति आजाद 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे. कीर्ति आजाद ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1993 में दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में विभानसभा चुनाव के जरिए की थी.
1998 में आजाद ने दरभंगा का रुख किया और वहां से पहली बार जीते और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हालांकि, 1998 की जीत के बाद उन्हें अगली जीत के लिए 2009 तक इंतजार करना पड़ा.
यह भी देखें