पटनाः बिहार में सीटों के बंटवारे के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अंदर बात नहीं बनती दिख रही है. बीजेपी के नेता और केंद्र सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह अभी भी नवादा से चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं. हालांकि गठबंधन के मुताबिक यह सीट लोक जनशक्ति पार्टी के खाते में चली गई है. जेडीयू के नेता और बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सीटों का एलान करते हुए बताया था कि नवादा सीट एलजेपी के खाते में गई है. वशिष्ठ नारायण के बयान के बाद साफ हो गया कि गिरिराज सिंह अगर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो किसी अन्य सीट का रुख करना होगा.
नवादा सीट से टिकट कटने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि गिरिराज सिंह को बेगूसराय भेजा जा सकता है. सीटों के बंटवारे में बेगूसराय सीट बीजेपी की खाते में गई है. माना जा रहा है कि लेफ्ट से कन्हैया कुमार यहां से चुनाव लड़ सकते हैं.
बता दें कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि एलजेपी के हिस्से 6 सीटें आई हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार की 31 सीटें जीतने पर कामयाब हुआ था, पर उस वक्त जेडीयू एनडीए का हिस्सा नहीं था. बीजेपी ने जेडीयू के साथ सीटों के बंटवारे पर सहमति बनाने के लिए अपनी जीती हुई 5 सीटें छोड़ी हैं.
बिहार में लोकसभा चुनावों की तारीख
पहला चरण, 11 अप्रैल (चार सीट)- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.
दूसरा चरण, 18 अप्रैल (पांच सीट)- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.
तीसरा चरण, 23 अप्रैल (पांच सीट)- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.
चौथा चरण, 29 अप्रैल (पांच सीट)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.
पांचवां चरण, 6 मई (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.
छठा चरण, 12 मई (आठ सीट)- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.
सातवां चरण, 19 मई (आठ सीट)- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, पटना साहिब, जहानाबाद और काराकाट.