सुल्तानपुर: सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी और अपनी मां मेनका गांधी के लिए जनसभा करने पहुंचे वरुण गांधी ने एक बयान दिया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा,"एक गांव के लोग काफी डरे हुए थे और बता रहे थे कि शाम में धमकियां आती हैं. लोगों को पीटा जाता है. मैंने कहा कि बस भगवान से डरो. ये मोनू टोनू तो ऐसे पीछे आते जाएंगे जैसे गाजर मूली होते हैं मंडियों में. पिछली बार आम चुनाव लगा था, एक ये जूता खोलता था और दूसरा ये जूता खोलता था. मेरी बात याद रखना."
वरुण गांधी ने कहा कि मैं संजय गांधी का लड़का हूं और ऐेसे लोगों से फीते खुलवाता हूं. आपको बता दें कि गठबंधन प्रत्याशी हैं चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह जिनके भाई का नाम मोनू सिंह है.
वरुण ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,"पहले सुल्तानपुर की पहचान थी कि आप अमेठी के पड़ोसी हैं. मेरे आने के बाद अब आप जहां जाओ लोग कहते हैं कि वरुण गांधी वाला सुल्तानपुर. ये पहचान अब और मशहूर होने वाली है."
वरुण गांधी इस बार पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनकी मां मेनका गांधी सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं. इस बार बीजेपी ने दोनों की सीटें आपस में बदल दी हैं. पहले वरुण सुल्तानपुर और मेनका पीलीभीत से चुनाव लड़ते थे.