पटनाः बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अंतिम चरण के अंतिम दिन तो अपना घोषणा पत्र जारी कर दीजिए. बीजेपी वालों से इतना मत डरिए.
तेजस्वी यादव ने कहा, ''आखिरी चरण के आखिरी दिन तो कम से कम अपना घोषणा पत्र जारी कर दीजिए. भाजपाई (बीजेपी) सब से इतना भी मत डरिए. अन्यथा लोग कहेंगे, एक बिहारी मुख्यमंत्री बाहरियों से डर गया.'' बता दें कि जेडीयू ने अभी तक अपना घोषणा पत्र नहीं जारी किया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वाभिमान पर सवाल खड़ा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ''सिद्धांत, नीति, नियत, नियम, नैतिकता और स्वतंत्र विचार कुछ बचा है कि नहीं? चाचा जी, क्या हाल बना लिया आपने?''
महागठबंधन से अलग होने के बाद से ही तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. वह अपने निशाने पर न सिर्फ नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू बल्कि बीजेपी, गिरिराज सिंह और पीएम मोदी पर भी हमला बोल रहे हैं.
तेजस्वी यादव का गिरिराज सिंह पर तीखा हमला, कहा- भारत उनके बाप का नहीं है जो सबको पाकिस्तान भेज देंगे
आखिरी चरण की वोटिंग से पहले नेताओं के बिगड़े बोल, शिबू सोरेन से लेकर तेजस्वी तक के विवादित बयान