भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर से मिलने के पीछे प्रियंका का राजनीतिक मकसद नहीं- राज बब्बर
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रियंका गांधी और चंद्रशेखर की मुलाकात राजनीतिक नहीं थी. उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रियंका जलमार्ग से यात्रा करेंगी और जनता के साथ संवाद करेंगी.

लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से मेरठ के अस्पताल में प्रियंका गांधी की मुलाकात पर कहा कि एक बहन अपने भाई से मिलने गई थी. जब एक नौजवान की आवाज को दबाया जाएगा तो कांग्रेस उसका खुलकर साथ देगी. "हम लोग राजनीतिक मकसद से उनके पास नहीं गए थे."
उन्होंने कहा, "जब सहारनपुर में दलितों का उत्पीड़न हुआ, तब मायावती जी वहां गई थीं. हमने स्वागत किया था. अब प्रियंका जी गईं तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. जब लालजी टंडन मयावती से राखी बंधवाया करते थे, तब तो हमने कोई टिप्पणी नहीं की."
राज बब्बर गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन के बावत कहा, "उन्होंने हमारे लिए सीटें छोड़ी हैं. वो दो करते हैं तो हम चार करेंगे. जनता का फैसला आपको तीन राज्यों के चुनाव में नजर आ रहा है."
उन्होंने कहा, "जिसको वो गठबंधन कहते हैं, उन तमाम साथियों को आपने कैमरे के सामने बैठे हुए देखा, जनता को उनका कहा हुआ सही नहीं दिख रहा. वो अकेले में अपने आप को ताकतवर समझते हैं. मगर ताकत तो जनता में है और जनता के फैसलों से ही सरकारें बनती हैं."

राज बब्बर ने कहा, "मेरे ऊपर आंदोलन का एक मामला है, जिसके लिए कल इलाहाबाद में पेश होना है... नदियों के किनारे जो लोग रहते हैं, उनकी वेदना जो प्रदेश और केंद्र सरकार नहीं समझ पाईं, उनकी वेदना जानने के लिए प्रियंका जी जलमार्ग से जाने का प्रयास करेंगी. इसकी तैयारी की जा रही है."
शिवपाल से गठबंधन पर राज बब्बर ने कहा कि अभी बातचीत चल रही है.
चंद्रशेखर से मिलने में राजनीति नहीं, उसने अपने लोगों के लिए संघर्ष किया है- प्रियंका गांधी
मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ना चाहता हूं चुनाव, गठबंधन भी करे मुझे सपोर्ट- चंद्रशेखर
प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर से मुलाकात
Source: IOCL





















