Lok Sabha Election 2019: बिहार के मिथिलांचल रीजन में आने वाली मधेपुरा लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प चुनाव की उम्मीद की जा रही है. यहां के मौजूदा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का मुकाबला शरद यादव से होने वाला है. यहां तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं और नतीजे 23 मई को आएंगे. इस बार शरद यादव आरजेडी के सिंबल 'लालटेन' पर चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव ने शरद यादव को ही हराया था लेकिन तब पप्पू यादव आरजेडी के टिकट पर लड़े थे और शरद यादव को जेडीयू ने टिकट दिया था. साल 2009 में शरद यादव ने यहां से चुनाव जीता था.
बाद में पप्पू यादव को आरजेडी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया और शरद यादव के बागी तेवर को देखते हुए नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया. इस बार पप्पू यादव अपनी जनअधिकार पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ रहे हैं. उनका चुनाव चिह्न हॉकी स्टिक और गेंद है. एनडीए की तरफ से यहां जेडीयू के उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव मैदान में हैं.
आरजेडी के टिकट पर पप्पू यादव ने 3 लाख 68 हजार 937 वोट हासिल किये थे और 56 हजार 209 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. मधेपुरा लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर जनता दल (यूनाइटेड) के शरद यादव रहे थे जिन्होंने 3 लाख 12 हजार 728 वोट हासिल किये थे. भारतीय जनता पार्टी के विजय कुमार सिंह 2 लाख 52 हजार 534 वोट पाकर तीसरे तो NOTA को 21 हजार 924 वोट मिले थे.
मधेपुरा लोकसभा सीट की बनावट
मधेपुरा लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा सीटें आती हैं. इसमें से तीन विधानसभा सीटों पर आरजेडी के कब्जा है. जो मधेपुरा, सहरसा और महिषी विधानसभा सीट है. इसके अलावे आलमनगर, बिहारीगंज और सोनबरसा पर जेडीयू का कब्जा है.
यह भी देखें