Lok Sabha Election 2019: 26 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम मोदी के नामांकन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. इसके अलावा वहां रोडशो में भी नीतीश हिस्सा लेंगे. जेडीयू के सीनियर नेता और पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी बीजेपी के उम्मीदवार हैं और साथ में एनडीए के नेता भी हैं. इस सीट पर सांतवे और आखिरी चरण के तहत 19 मई को वोटिंग होगी और नतीजे 23 मई को आएंगे.
यूपी में तीन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है जेडीयू
इसके साथ ही केसी त्यागी ने ये भी बताया कि जेडीयू यूपी की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा यूपी में जेडीयू का बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं है. हालांकि उन्होंने बीजेपी से अपील की है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अगर जेडीयू को यूपी में एनडीए का हिस्सा बनाया जाता है तो बहुत फायदा होगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल यूपी में जो एनडीए है उसमें दिक्कत होती रहती है.
2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट पर 5 लाख 81 हजार 022 वोट हासिल किये थे और 3 लाख 71 हजार 784 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. वाराणसी लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके में आती है. यहां दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल रहे थे जिन्होंने 2 लाख 09 हजार 238 वोट हासिल किये थे. कांग्रेस पार्टी के अजय राय 75 हजार 614 वोट पाकर तीसरे तो बहुजन समाज पार्टी के विजय प्रकाश 60 हजार 579 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे. वाराणसी के अलावा नरेंद्र मोदी ने वडोदरा सीट से भी चुनाव लड़ा था और वहां भी जीत दर्ज की थी. उनहें 8 लाख 45 हजार 464 वोट मिले थे और 5 लाख 70 हजार 128 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी.
यह भी देखें