Lok Sabha Election 2019: बिहार के बेगूसराए से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (लो) को समर्थन देने का एलान किया है. महागठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद सीपीआई उम्मीदवार ने पप्पू यादव के काम की तारीफ की और कहा कि उनकी लड़ाई नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ है. पप्पू यादव भी साफ कर चुके हैं कि उनकी लड़ाई महागठबंधन के खिलाफ नहीं बल्कि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन के खिलाफ है.
कन्हैया कुमार ने मधेपुरा में पप्पू यादव के करवाए गए काम की तारीफ की. सभा में बोलते हुए कन्हैया ने कहा, ''हमारी लड़ाई देश में नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ है, जिसके लिए देश भर में जनता ने गठबंधन बनाया है. मोहब्बत का गठबंधन बनाया है. हम मधेपुरा की जनता से भी अपील करते हैं कि वे अपना आशीर्वाद पप्पू यादव को दें.''
कन्हैया कुमार ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) के तमाम लोगों ने जिस तरह से हमारा समर्थन किया है, उससे नफरत के खिलाफ लड़ाई और मजबूत हुई है. वहीं सांसद पप्पू यादव ने भी कन्हैया कुमार की तारीफ की थी और कहा था कि संघर्ष करने वाले युवाओं से कुछ लोग डरते हैं, यही वजह है कि कन्हैया कुमार से ऐसे लोग डरे हुए हैं.
बता दें कि कन्हैया कुमार की सीपीआई और पप्पू यादव की पार्टी को महागठबंधन में जगह नहीं मिली. इसके बाद दोनों ने अकेले ही चुनाव लड़ने का एलान किया है. पप्पू यादव चाहते थे कि कांग्रेस पार्टी उन्हें मधेपुरा से उम्मीदवार बनाए, पर आरजेडी इसके विरोध में थी. पप्पू यादव 2014 में आरजेडी के टिकट पर मधेपुरा से सांसद बने थे.
कन्हैया कुमार ने चुनावी खर्च के लिए लोगों से मांगा चन्दा, एक घंटे में ही दो लाख रुपये मिले