Lok Sabha Election 2019: अमित शाह से मुलाकात के बाद अपनी 'नाराजगी' दूर कर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार को पटना लौटे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से उन्होंने कहा कि अमित शाह ने घंटों समय देकर उनकी बात सुनी इसलिए वे उन्हें धन्यवाद देते हैं. सीट बदलने को लेकर गिरिराज नाराज हो गए थे लेकिन आज अमित शाह ने साफ कर दिया कि वे बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे. अब 2 अप्रैल को गिरिराज सिंह अपना नामांकन भरेंगे. इस सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 मई को आएंगे.

पटना पहुंच गिरिराज सिंह ने कहा, ''मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को अमित शाह ने घंटो समय देकर सुना इसके लिए उनको धन्यवाद देता हूं. मेरी कोई नाराजगी नहीं थी. मैंने कल भी पत्रकारों को ये कहा था. मुझे पीड़ा थी और उसको सुनने के लिए अमित शाह जी ने  घण्टों समय दिया उसके लिए उनको कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं.'' सूत्रों के मुताबिक गिरिराज सिंह ने अमित शाह से बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय और बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव की शिकायत की थी. भूपेंद्र यादव ने मांफी मांगी.

गिरिराज सिंह के बेगूसराय से चुनाव लड़ने के एलान के साथ ही अब ये साफ हो गया है कि उनका मुकाबला सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार से होने जा रहा है. कन्हैया लगातार गिरिराज पर निशाना साधते रहे हैं. अभी तक यहां से महागठबंधन ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. कल महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों का एलान होना है. कहा जा रहा है कि यहां से आरजेडी अपना उम्मीदवार उतारेगी. ऐसे में बेगूसराय पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

यह भी देखें