Lok Sabha Election 2019: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज साफ कर दिया कि गिरिराज सिंह बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे. अमित शाह ने ट्वीट करते हुए बताया कि गिरिराज सिंह की सारी बातों को उन्होंने सुना है और पार्टी उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा. इसको लेकर गिरिराज सिंह ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर कहा, "मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने मेरी भावनाओं को समझा. मेरे जैसे पार्टी कार्यकर्ता की बातों को सुना और समझा.'' गिरिराज सिंह ने कहा कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने गए थे और अपनी बातें कही थीं. जब घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अमित शाह ने उनके लिए ट्वीट कर दिया है.
गिरिराज सिंह ने भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय की शिकायत की- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक गिरिराज सिंह ने अमित शाह से भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय की शिकायत की. सुत्रों के मुताबिक उन्होंने नवादा लोकसभा सीट पर सौदेबाजी का आरोप लगाया. भूपेंद्र यादव ने गलती के लिए माफी मांगी. भूपेंद्र यादव बिहार बीजेपी के प्रभारी हैं और नित्यानंद राय बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
2 अप्रैल को नामांकन भरेंगे अमित शाह
इसके बाद गिरिराज सिंह दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो गए. 2 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. गौरतलब है कि टिकट का एलान होने के बाद गिरिराज सिंह ने बिहार बीजेपी की प्रदेश नेतृत्व पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे. उनकी सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा. मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.''
अब बेगूसराय सीट पर होगा गिरिराज सिंह वर्सेज कन्हैया कुमार
अब बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह का मुकाबला सीपीआई के उम्मीदवार और जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार से होगा. महागठबंधन की ओर से आरजेडी इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. अभी तक आरजेडी के उम्मीदवार की घोषणा होनी बाकी है.
यह भी देखें