कानपुर: बहुजन समाज पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओ को संदेश दिया है कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के बाद 23 मई को जश्न मनाएंगे. सेक्टर प्रभारी नौशाद अली ने कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि इस जश्न के लिए सभी को एक जुट होकर संगठन के लिए काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन के कैंडिडेट के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है. उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया होना तय है पर हमें अपने लक्ष्य से भटकना नहीं है.

गोरखपुर: निषाद पार्टी ने छोड़ा एसपी-बीएसपी गठबंधन का साथ, योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

कानपुर के मंडल कार्यालय में सेक्टर प्रभारी नौशाद अली ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नौशाद अली ने बसपा सुप्रीमो मायावती संदेश को पदाधिकारियों को अवगत कराया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश जारी किए. सपा-बसपा गठबंधन के आपसी ताल-मेल की बरीकियों पर चर्चा की.

नौशाद अली ने कहा कि गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की है. लोकसभा चुनाव की जीत को बसपा जश्न के साथ मनाएगी और यह जश्न एतिहासिक होगा. बहुजन समाज पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जीत का हीरो बनेगा, जीत का सेहरा कार्यकर्ताओ के सिर बंधेगा. प्रदेश की जनता ने भी मन बना लिया है कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि तानाशाह रवैये की वजह से देश गर्त में जा रहा है गरीब, किसान, युवा बेरोजगार हो रहे हैं. समाज के हर तबके का इंसान परेशान हैं. पूंजीपतियों को बढ़ावा देने वाली सरकार गरीबों को गरीबी की तरफ धकेल रही है.

यूपी: प्रियंका का हिंदुत्व की बात कर मंदिरों में जाना समझ से परे- सिद्धार्थ नाथ सिंह 

उन्होंने कहा कि बसपा का एक-एक कार्यकर्ता सपा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने में जुट जाए. इसके साथ ही बीजेपी द्वारा समाज में फैलाए जा रहे दुष्प्रचार से लोगों को अवगत कराना है. बीजेपी ने जो भ्रम फैलाया है उसकी जमीनी हकीकत से जनता को रूबरू करना है. बसपा भाई चारे के साथ चुनाव लड़ती है और अपने सिद्धांतो से समझौता नहीं करती है.

नौशाद अली ने कहा कि बहन जी को 2019 में प्रधानमंत्री बनाना ही हमारा लक्ष्य है. इससे सुनहरा मौका फिर नहीं आएगा मौजूदा समय बसपा के पक्ष में है. जनता भी बदलाव की मांग कर रही है और बहन जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. झूठे और खोखले दावे करने वाली इस सरकार को उखाड़ फेकना है यही बहन जी का संदेश है.