उरई: यूपी के जालौन में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. मायावती ने रैली के दौरान कहा कि बीजेपी अब हमको प्रचार से रोकने में लगी है. कन्नौज में हेलीपैड पर सांड को छोड़ा गया और हरदोई में भी ऐसा ही किया गया.

आपको बता दें कि गुरुवार को मायावती कन्नौज में डिंपल यादव के लिए एक जनसभा करने पहुंचीं थीं जहां एक सांड हेलीपैड पर आ गया था. इस सांड ने इस कदर आतंक मचाया कि काफी देर तक मायावती और अखिलेश का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया.

मायावती ने अपने भाषण में कहा कि आवारा जानवरों ने केवल किसानों को ही परेशान नहीं किया है बल्कि इन्हें हमारी जनसभाओं में भी छोड़ा जा रहा है. कन्नौज में हमारी जनसभा थी, हमारे पहुंचने से पहले बीजेपी के लोगों ने आवारा जानवरों को शरारत के तहत छोड़ दिया.

अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जम कर निशाना साधा.

उन्होंने कन्नौज की घटना पर भी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की हैं. उन्होंने लिखा," ‘विकास’ पूछ रहा है: आजकल आप देख रहे हैं कि नहीं कि किस तरह अनाथ साँड़ों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है? कल रैली में एक साँड़ अपना ज्ञापन देने घुस आया और भाजपा सरकार का गुस्सा बेचारे सिपाही पर निकाल डाला, जब उसे बताया कि ये उनको बेघर करने वालों की रैली नहीं है, तब जाकर वो शांत हुआ."

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा," 21 महीनों में हमने एक्सप्रेसवे बनाया था, लेकिन पिछले 2 सालों में जनता 5 करोड़ आवारा पशुओं से परेशान हो गई है. अगर सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड को घुसने से नहीं रोक पा रही है, तो ग़रीब किसानों का क्या हाल हो रहा होगा यह बस वही जानते होंगे."