लखनऊ: 5 फरवरी से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने जा रहे डिफेंस एक्सपो में चीन का प्रतिनिधिमंडल भी हिस्सा ले रहा है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक चीनी डेलीगेशन ने काफी पहले ही अपनी शिरकत करने की जानकारी दे दी थी. इस कड़ी में सोमवार को वृन्दावन योजना स्थित एक्सपो स्थल पर सेनाओं के शौर्य और पराक्रम का लाइव डेमो दिया गया.

एक दो नहीं बल्कि पांच-छह विमान एक साथ आसमान का सीना चीरकर गुजरते हुए दिखे. पांच फरवरी से शुरू होने वाले डिफेंस एक्सपो की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इसके लिए यहां एक युद्ध का मैदान तैयार किया गया. जहां सेना की जमीन और आसमानी ताकतों का एहसास कराया गया. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस प्रदर्शन को देखकर दर्शक रोमांच से भर गए.

वृंदावन सेक्टर-15 में सेना की ओर से लाइव शो के दौरान दिखाए जाने वाली युद्धाभ्यास की रणभूमि जैसे माहौल में सेना द्वारा अपनाई जाने वाली तकनीकों का प्रदर्शन किया. पूरे शो की कमेंट्री की भी व्यवस्था की गई थी. पांच तारीख से शुरू होने वाला डिफेंस एक्सपो अपनी तरह का अनूठा आयोजन होगा, जिसमें हजार से अधिक एग्जीबिटर शामिल हो रहे हैं. लखनऊ में आयोजित हो रहा यह डिफेंस एक्सपो का 11वां संस्करण है. इसके पहले वर्ष 2018 में इसका 10वां संस्करण चेन्नई में आयोजित हुआ था. चेन्नई के डिफेंस एक्सपो में कुल 702 कंपनियों की भागीदारी हुई थी, जबकि यहां के लिए अभी ही 989 कंपनियां पंजीकृत हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-

Ind vs NZ: मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले केएल राहुल बोले- अभी T-20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहा

UKSSSC उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग फारेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड