रांची: चारा घोटाले के अलग-अलग मामले में सजायाफ्ता आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से जुड़ी खबर है. लालू यादव कल गुरुवार को कोर्ट में हाजिर होंगे और अपना बयान दर्ज कराएंगे. फिलहाल लालू यादव रांची के रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. सीबीआई के स्पेशल जज एसके शशि की अदालत ने डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले (कांड संख्या आरसी 47ए/96) में लालू प्रसाद के बयान दर्ज करने की तारीख 16 जनवरी निर्धारित की है.
बता दें कि चारा घोटाले के पांच मामलों में लालू आरोपी रहे हैं और कई मामले में कोर्ट का फैसला आ चुका है. कांड संख्या आरसी 47ए/96 मामले में वर्तमान में लालू यादव समेत 111 आरोपी सुनवाई का सामना कर रहे हैं. इनमें से 109 आरोपियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.
आरोपितों के बयान दर्ज होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से गवाह पेश किए जाएंगे. आरोपितों की ओर से अदालत में गवाहों की सूची सौंपी जाएगी. अदालत के आदेश से गवाही आरंभ होगी. गवाही के बाद बचाव पक्ष एवं अभियोजन पक्ष में बहस होगी. इसके बाद सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी.
गौरतलब है कि चारा घोटाले के चार मामलों में अब तक लालू प्रसाद को सीबीआई की विशेष अदालत से सजा हो चुकी है. इसमें देवघर कोषागार मामला, दुमका कोषागार मामला और चाईबासा कोषागार के दो मामले शामिल हैं. लालू फिलहाल रांची की एक जेल में सजा काट रहे हैं. स्वास्थ्य कारणों से वह रिम्स में भर्ती हैं.