पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने पटना के गांधी मैदान में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का मज़ाक उड़ाया है. लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि हमारे लिए पान की गुमटी पर जितने लोग इकट्ठा हो जाते हैं, उतनी ही भीड़ पीएम मोदी और नीतीश कुमार की रैली में पहुंची है. पीएम मोदी के बिहार में एनडीए की सहयोगी जेडीयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एलजेपी नेता रामविलास पासवान भी मौजूद रहे.
लालू यादव ने क्या कहा है? 9 साल बाद नीतीश के साथ चुनावी मंच पर आए मोदी, कहा- सेना के शौर्य का सबूत मांगने वालों को देश सबक सिखाएगा लालू यादव ने ट्वीट करके कहा है, ‘’नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और पासवान ने महीनों ज़ोर लगाकर सरकारी तंत्र का उपयोग करके गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है, जितनी हम पान खाने के बाद अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते हैं तो इकट्ठा हो जाती है. जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ.’’
हिंदी भी ‘स्पीच टेलीप्रॉम्प्टर’ में देखकर बोलनी पड़ रही है- लालू लालू यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘’बिहार की महान न्यायप्रिय धरा ने औक़ात दिखा दिया. योजना फ़ेल होने की बौखलाहट में आदमी कुछ भी झूठ बक सकता है. जुमले फेंक सकता है. बिहार में संभावित हार की घबहराहट से आत्मविश्वास इतना हिला हुआ है कि अब हिंदी भी ‘स्पीच टेलीप्रॉम्प्टर’ में देखकर बोलनी पड़ रही है.
9 साल बाद चुनावी रैली में साथ दिखे मोदी-नीतीश बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में एनडीए के चुनावी अभियान का शंखनाद किया है. पीएम मोदी ने एनडीए की संकल्प रैली में हिस्सा लिया और विरोधियों पर जमकर बरसे. पीएम मोदी के बिहार में एनडीए की सहयोगी जेडीयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एलजेपी नेता रामविलास पासवान भी मौजूद रहे. नौ साल बाद ये पहला मौका है जब पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने एक साथ चुनावी सभा को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें- हंदवाड़ा UPDATE: दो आतंकियों के शव मिले, पांच जवान शहीद, 63 घंटे से जारी एनकाउंटर 10 कारण जो बताते हैं कि क्यों Xiaomi Redmi Note 7 Pro एक 'गेम चेंजिंग' स्मार्टफोन नहीं है एनडीए की रैली पर तेजस्वी का तंज, कहा- बिहार ने प्रधानमंत्री को ठेंगा दिखाया चिदंबरम ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- गंगा सफाई और सड़क निर्माण में किया अच्छा काम यह भी पढ़ें-