पटना: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन ने आज बिहार के 39वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में यहां राजभवन में पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मुकेश आर शाह ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे.

लालजी टंडन ने सत्य पाल मलिक का स्थान लिया जिन्होंने आज दिन में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के पद की शपथ ली है. लखनऊ में 12 अप्रैल 1935 को जन्मे टंडन ने 1970 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. वह दो कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी रहे. वह उत्तर प्रदेश में एक से ज्यादा बार मंत्री भी रहे.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी माने जाने वाले टंडन ने 2009 में लखनऊ लोकसभा सीट जीती. 83 साल के लालजी टंडन यूपी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे. 1978 से लेकर 1996 तक वे लगातार एमएलसी रहे. फिर वे लखनऊ से विधायक चुने गए. 2009 तक वे लगातार तीन बार एमएलए रहे. अटल बिहारी वाजपेयी के बाद वे 2009 में लखनऊ से लोकसभा के सांसद बने. मायावती सरकार में वे नगर विकास मंत्री रहे. 2014 में भी टंडन यहां से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने उनके बदले राजनाथ सिंह को टिकट दे दिया. तब से ही टंडन सक्रिय राजनीति से दूर हो गए.