नोएडा: रूस और सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर मानव तस्करों ने सौ से ज्यादा लोगों से लाखों रूपये की ठगी की. ठगी के शिकार हुए 70-80 युवक बृहस्पतिवार की सुबह में थाना सेक्टर 20 पहुंचे, तथा पुलिस से इस मामले की शिकायत की.
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि डी- 35 सेक्टर 2 में एएसआर इंटरनेशनल के नाम से सूर्या राय और उसके साथियों ने एक ऑफिस खोला था. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले बेरोजगार युवकों को रूस और सिंगापुर भेजने का लोभ देकर अपने जाल में फंसा लिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि इस कंपनी के लोगों ने 100 से ज्यादा बेरोजगार युवकों से 50 हजार रूपये से ले कर एक लाख रुपये विदेश भेजने के नाम पर लिया. ठगों ने 21 अगस्त, 22 अगस्त व 23 अगस्त को तीन शिफ्ट में युवकों को विदेश भेजने का समय दिया था.
जब युवक बृहस्पतिवार को सेक्टर दो स्थित ऑफिस में टिकट व पासपोर्ट आदि लेने पहुंचे तो कंपनी के लोग वहां पर ताला बंद करके भाग गए. थाना प्रभारी ने बताया कि ढेर सारे युवकों के पासपोर्ट आदि इन्हीं के पास है. इन लोगों ने चेन्नई की रहने वाली कामिनी नामक महिला के एक्सिस बैंक के खाते में इनसे पैसा डलवाया है.
उन्होंने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर थाना सेक्टर 20 पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ितों में से एक रियाज ने बताया कि इस कंपनी के कर्ताधर्ता सूर्या राय, अफजाल अंसारी, कामिनी सभी लोग कार्यालय से भाग गए हैं. पुलिस ने इस मामले में उक्त कंपनी में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.