Kumbh Mela 2019: कुंभ जा रहे हैं तो रखें इन 15 बातों का ख्याल, मेले का सफर रहेगा खुशहाल
udbhaws | 22 Jan 2019 06:50 PM (IST)
Kumbh Mela 2019: कुंभ में अब तक दो मकर संक्रांति और पौष पूर्णिमा के स्नान हो चुके हैं. कुंभ का तीसरा स्नान 21 जनवरी को होना है. आने वाले दिनों में कुंभ में करोड़ों लोगों के आने की उम्मीद है. मेले में आने के साथ-साथ ये भी जान लेना जरूरी है कि आपको वहां किन बातों का ख्याल रखना है.
Photo-getty images
Kumbh Mela 2019: अपने अंदर अकूत दिव्यता और भव्यता समेटे कुंभ मेले का आगाज हो चुका है. कुंभ में अब तक दो मकर संक्रांति और पौष पूर्णिमा के स्नान हो चुके हैं. कुंभ का तीसरा स्नान 21 जनवरी को होना है. आने वाले दिनों में कुंभ में करोड़ों लोगों के आने की उम्मीद है. मेले में आने के साथ-साथ ये भी जान लेना जरूरी है कि आपको वहां किन बातों का ख्याल रखना है. क्या करना है और क्या नहीं करना है? 1.मेला क्षेत्र में कम से कम सामानों के साथ पहुंचे. 2.श्रद्दालु अपने साथ कीमती सामान, वस्त्र आभूषण लेकर ना आएं. 3.कुंभ मेला परिसर में पॉलीथीन या कोई भी कचरा फेंक कर गंदगी ना फैलाएं. 4.तय किए गए घाटों पर ही स्नान करें. 5.श्रद्दालु अपने मोबाइल में आपातकालीन नंबरों का जरूर सेव रखें ताकि मुश्किल वक्त में तुरंत सहायता मिल सके. 6.उस जगह बिल्कुल भी स्नान करने ना जाएं जहां नहाने पर पाबंदी हो. 7.नदी के पानी में साबुन शैंपू या अन्य कोई एसिड वाली चीज का इस्तेमाल नहाने के दौरान ना करें. 8.रहने के लिए बनाए गए शिविरों, कॉटेज विला आदि का इस्तेमाल करें. 9.किसी भी परेशानी के समाधान के लिए वहां उपलब्ध सुरक्षा कर्मी की मदद लें. 10.किसी के खो जाने पर खोया-पाय केंद्र की सहायता लें. 11.मेले के दौरान किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी के लिए वहां बनाए गए केद्रों और जल एंबुलेंस की मदद लें. 12.मेले में आने वाले श्रद्दालु अपने साथ गरम कपड़े जरूर रखें. 13.मेला प्रशासन द्वार बनाए गए नियमों को ना तोड़ें, उनके द्वारा सुझाये गए नियमों का ही पालन करें. 14. मेला क्षेत्र में जाने के लिए अपनी गाड़ियों की बजाय वहां उपलब्ध साधनों का प्रयोग करें. 15.श्रद्दालु किसी भी तरह की अफवाह को बढ़ावा ना दें इससे माहौल बिगड़ सकता है और आप भी उसके शिकार हो सकते हैं.